FeaturedUttar pradesh

कौशांबी प्रेसिडेंसी स्कूल एंड काँलेज भीटी मे आयोजित हुआ बैच अलंकरण समारोह

नेहा तिवारी
प्रयागराज। जनपद के भीटी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कालेज मे आज बैंच अलंकरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे छात्र एंव छात्राओ ने प्रतिभाग किया और स्कूल मैनेजमेंट के माध्यम से नेतृत्व क्षमता का विकास करने हेतु बैंच अंलकरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ वास्तव मे नेतृत्व का बीज स्कूल या काँलेजो से ही प्रारंभ होता है। और इस पहल की शुरूआत आज कौशांबी प्रेसिडेंस स्कूल व काँलेज ने किया। इस अलंकरण समारोह मे हेड ब्वाँय का ताज स्वप्रिल सोनी एंव हेड गर्ल का ताज प्रज्वलित केशरवानी को पहनाया गया।

इसीक्रम मे रेड हाउस कैप्टन बालक वर्ग आलोक , रेड हाउस कैप्टन बालिका वर्ग एंजलीना , ग्रीन हाउस कैप्टन बालक वर्ग दिव्यास , गार्गी येलो हाउस कैप्टन शुभम, महक ब्लू हाउस कैप्टन सत्यम, साफिया बानो डिसिप्लिन कैप्टन महेन्द्र प्रताप , स्पोर्ट़स कैप्टन अभय सिंह, एक्टिविटी कैप्टन मान सिंह पदो से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किडजी केपीएस के फाउंडर मास्टर देव बाबू गुप्ता जी ने सभी पदाधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दिया और संदेश मे कहा कि स्कूल व काँलेजो से ही नेतृत्व क्षमता वाले निकल कर आते है। आप सभी देश का भविष्य है अपनी क्षमता का भरपूर प्रयोग करिए और आगे चलकर के स्कूल संस्थान ,समाज,प्रदेश ,देश,मे अपना नाम रोशन करिए।

वही संस्थान की प्रिसिंपल सीमा पवार ने भी समस्त छात्र छात्राओ को उनके उज्जवल कार्यक्रम की बधाई एंव शुभकामनांए दिया कार्यक्रम मे अकांत गुप्ता ,गिरिजा शंकर, प्रकाश एंव समस्त शिक्षक , शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button