FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कोलकाता से जमशेदपुर घूमने आ रहे हैं दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत तीन जख्मी

जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जमशेदपुर घुमने आ रहे दो लोगों की एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में कोलकाता के दमदम निवासी 40 वर्षीय वजीर और 65 वर्षीय दिलीप रॉय शामिल हैं, जबकि घायलों में जहेरुल हक (43), शफीक मल्ला (35) और मुजीबुर रहमान शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम लाया गया था, जहां से शफीक और मुजीबुर को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मो नाजिर ने बताया कि वे गालूडीह से चांडिल की ओर जा रहे थे। इसी बीच एमजीएम थाना क्षेत्र में एनएच 33 पर अचानक एक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर तीन चार बार पलटने के बाद सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस की मदद से सभी को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है।

रात 11 बजे घर से निकले थे सभी

घायल जहेरुल ने बताया कि वे लोग कोलकाता से रात 11 बजे निकले थे। प्लान था कि सोमवार को जमशेदपुर घुमने के बाद देर रात वापस कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे। कार वजीर चला रहा था जबकि दिलिप रॉय आगे की सीट पर बैठे थे। अचानक कार का एक चक्का तेज आवाज के साथ फट गया जिससे कार अनियंत्रित हो गई। उन्हें होश आया तो वे अस्पताल में थे। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

Related Articles

Back to top button