BiharFeatured

कोरोना के बाद अब बिहार में वायरल का कहर जिसकी चपेत में मासूम, प्राइवेट अस्पतालों के बेड भी हुए फुल।

सेन्हा भट्टाचार्य
बिहार में मासूमों पर वायरल का अटैक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। प्राइवेट अस्पतालों के बेड फुल हो रहे हैं और सरकारी हॉस्पिटल्स में भी शिशु वार्ड में बेड मरीजों से भरे पड़े हैं। उमस भरी गर्मी के बीच बच्चों में बुखार की बढ़ती समस्या से डॉक्टर भी परेशान हैं। प्राइवेट से लेकर सरकारी अस्पताल फुल।पटना में PMCH, IGIMS, NMCH और AIIMS में हर दिन वायरल से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। पीडियाट्रिक वार्ड और आइसीयू भर चुके हैं। प्राइवेट अस्पतालों में तो कई दिनों से बेड फुल चल रहे हैं। महावीर वात्सल्य के साथ अन्य संस्थानों में भी बच्चों की संख्या अधिक है और बेड फुल है। पटना के हर्ष क्लीनिक के डॉ सुमन का कहना है कि मरीजों की संख्या इतनी अधिक है कि अस्पतालों में जगह नहीं है। बच्चों में बुखार के जड़ पकड़ने से उन्हें एडमिट करना पड़ रहा है। कई बच्चों में तो बुखार ठीक होने में 15 दिनों से एक माह का समय लग जा रहा है।

Related Articles

Back to top button