कोरोना के कारण नहीं निकाला गया ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस, जिले सभी चौक-चौराहे पर तैनात थे पुलिस बल
जमशेदपुर;जिले में ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर में मंगलवार को कोरोना के कारण जुलूस नहीं निकाला गया. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं रैश ड्राइविंग करने वाले और हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर है. मानगो चौक पर बिना हेलमेट के निकलने वालों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया. इस बीच सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार दल बल के साथ शहर के निरीक्षण के लिए निकले. सिटी एसपी ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ईद मिलादुन्नबी में जुलूस नहीं निकालने का आदेश था. जुलूस निकालने वालों ने भी इसका समर्थन किया और जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया. इसके बावजूद कुछ हुड़दंगी शहर की सड़कों पर रैश ड्राइविंग करते नजर आ रहे है. पुलिस उनपर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान 18 साल से कम के बच्चे भी बाइक ड्राइव करते नजर आ रहे है. पकड़ाने पर 25 हजार रुपये जुर्माने लगेगा. इसके साथ ही उनके अभिभावकों को भी परेशानी होगी.