FeaturedJamshedpur
कैरेज कॉलोनी में दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन ।
जमशेदपुर;कैरेज कालोनी मे श्री श्री दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर पुजाकाॅमिटी के संरक्षक महेंद्र पांडेय अध्यक्ष शिव शंकर दुबे महासचिव सह लाइसेंसी कमलेश दुबे सहित पुजाकाॅमिटी के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित थे.