FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर। भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम झारखंड की ओर से हमारे संगठन के संस्थापक पूज्यनीय राजा चंद्रवंशी का जयंती था, इस उपलक्ष में पूर्वी सिंहभूम टीम की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें तकरीबन 300 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का जांच कराया और उच्च रक्तचाप, मधुमेह जांच एवं दवा के साथ उपचार किया गया, सहयोगी के रुप में डॉक्टर इस के महतो एवं उनकी टीम के द्वारा सहयोग किया गया यह कार्यक्रम हमारे संगठन के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी के देखरेख में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम समता नगर मांगो रोड नंबर 15 में किया गया, और रक्तदान शिविर लगाया गया था, जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन के सदस्यों ने योगदान दिया जिसमें 73 यूनिट रक्त हासिल किया गया। यह सारा आयोजन हमारे संस्थापक और राजा चंद्रवंशी के जयंती के अवसर पर किया गया उनका जन्म दिनांक: 8/1/1948 एवं मृत्यु दिनांक: 10/5/2006 को हुआ, हमारा संगठन 1999 स्थापित किया गया था और भारत सरकार की ओर से 2003 मान्यता प्राप्त हुई, हमारा संगठन 16 राज्य में मौजूद है, जिसमें 55000 सदस्य हैं। यह सारा कार्यक्रम प्रदेश एवं जिला के सभी सदस्यों ने मिलकर पूरा किया गया। श्री अनुनय श्याम कमल (प्रदेश अध्यक्ष) हमारे संगठन के विधिक सलाहकार श्री जनार्दन जी, श्रीमती गायत्री श्याम कमल, नरेश सिंह, राम खंडेलवाल, राहुल,वेद प्रकाश, बिरेंद्र कुमार, बबलू, शमीम, जगन्नाथ घटक, रमेश सिंह, धीरज कुमार झा, आनंद वर्मा, जय नंद किशोर,वाई दुर्गा राव, संतोष पोद्दार, हसन इमाम, एजाज करीमी, जुली।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker