कैरिज कॉलोनी में नवनिर्मित छठ घाट का विधायक ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में रविवार को छठ महापर्व के मौके पर नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन विधायक मंगल कालिंदी ने किया। उक्त छठ घाट बन जाने से स्थानीय लोगों को पर्व मनाने में काफी सहूलियत होगी। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार जनहित में अनेकों कार्य कर रही है। इसका ताजा उदाहरण “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम हैं। जिसके माध्यम से लाखों लोगों की समस्याओं का निपटारा किया गया है उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कैरेज कॉलोनी की समस्त समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान किया जाएगा।
मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सह स्वागत भाषण देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि मंगल कालिंदी पहले विधायक हैं, जिन्होंने वर्षों से जन सुविधाओं से वंचित कैरेज कॉलोनी का सुधि ली है। उनके सौजन्य से सड़क, नाली, पेवर्स ब्लॉक समेत ढेरों काम कराए गए हैं।
छठ घाट उद्घाटन के मौके पर समाजसेवी रामाश्रय सिंह, झामुमो नेता राजू मुखी, बुची मुखी, स्थानीय निवासी रमेश साहू, सविता यादव, तेज बहादुर सिंह, मुन्ना पांडे, संजय पांडे समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कन्हैया पांडे ने किया।