FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कैम्पस एक्टिववियर ने पीएंडएम बिस्टुपुर में खोला अपना पहला एक्सक्लुज़िव रीटेल स्टोर

जमशेदपुर। भारत के प्रमुख स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र फुटवियर ब्राण्ड्स में से एक कैम्पस एक्टिववियर ने पीएंडएम हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर एलएल, बिस्टुपुर में अपने पहले एक्सक्लुज़िव रीटेल स्टोर का लॉन्च किया है। 432 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैले इस स्टोर का दुकान नंबर एफ-01बी हैं, जहां उच्च गुणवत्ता के फैशनेबल एवं किफ़ायती फुटवियर्स की व्यापक रेंज उपलब्ध होगी। ब्राण्ड ने उपभोक्ताओं को फैशनेबल फुटवियर उपलब्ध कराने तथा मल्टी-चौनल सेल्स दृष्टिकोण के तहत इस आउटलेट का लॉन्च किया है, जो उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भव्य उद्घाटन के अवसर पर कैम्पस एक्टिववियर एक स्पेशल ऑफर भी लेकर आया है जिसके तहत रु 3499 और इससे अधिक की खरीददारी करने वाले उपभोक्ता स्टाइलिश बैकपैक बिल्कुल मुफ्त पा सकेंगे। इस अवसर पर निखिल अग्रवाल, सीईओ, कैम्पस एक्टिववियर लिमिटेड ने कहा कि जमशेदपुर में पहले एक्सक्लुज़िव आउटलेट का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण, स्टाइलिश एवं किफ़ायती फुटवियर उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा नया स्टोर बेहतर दृश्यता, सुलभ कीमतों और उपभोक्ताओं के लिए संतोषजनक अनुभव के साथ उनकी खरीददारी को खास बनाने का वादा करता है। कैम्पस एक्टिववियर में हम उपभोक्ताओं की फैशन संबंधी ज़रूरतों को समझते हैं और चाहते हैं कि हर कोई बदलते फैशन के साथ आत्मविश्वास के साथ अपने स्टाइल में बदलाव लाए। हम अनस्टॉपेबल एनर्जी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उपभोक्ताओं से मिले सहयोग एवं भरोसे के लिए उनके आभारी हैं।

Related Articles

Back to top button