FeaturedJamshedpurJharkhand

कैप्टन मनीष दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं : एसआरके कमलेश

जमशेदपुर । जल जनित बीमारियों से जागरूक करने के लिए जल के महत्व पर जल ही जीवन है क्या आप के जल में जीवन है ? चेंज योर वाटर चेंज योर लाइफ कार्यक्रम आयोजित किया गया . साकची स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि सतपाल सागर , दीपक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया . इस मौके पर कैप्टन मनीष ने जीवन में पानी के महत्व के बारे में बताया जल पर किए गए रिसर्च जैसे शरीर के अल्कलाइन वातावरण में कोई भी रोग पनप नहीं सकता बैक्टीरिया , वायरस , फंगस शरीर में नहीं बढ़ सकता है कहा कि अल्कलाइन प्रकृति हमारे शरीर में जहरीले एसिड को निष्क्रिय करती है . हमारा शरीर 70 से 80% पानी से बना है शरीर के 75 ट्रिलियन कोशिकाएं होती है , रोजाना कई नई कोशिकाएं जन्म लेती है और मर जाती है , उन्होंने कहा कि पानी के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है . कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले डॉ अनू कुमारी , संजीव कुमार सिंह , मनोज कुमार मिश्रा , अमित कुमार सिंह , ,सुजाता शर्मा , रिकी राज गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक एसआरके कमलेश के अलावा चिंटू सिंह , प्रमोद मिश्रा इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button