FeaturedJamshedpur
कैंसर पीडित मरीजों के बीच कंबल वितरण
जमशेदपुर। धतकीडीह स्थित रोटरी क्लब रेस्ट हाऊस में 25 कैंसर पीडित मरीजों के बीच सामाजिक संस्था भायली महिला मण्डल द्धारा कंबल तथा दवा के लिए नगद राशि का वितरण किया गया। मौके पर संस्था की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सचिव कविता अग्रवाल, सक्रिय सदस्य मुस्कान बंसल और काजू अग्रवाल मौजूद थी।