कैंडल मार्च के साथ मतदाताओं को किया गया जागरूक
TV स्क्रीन, VR यंत्र, GPS, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त वाहन कर रही मतदाताओं को प्रेरित
चाईबासा। शुक्रवार को 10 सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत TV स्क्रीन, VR यंत्र, GPS, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त वाहन के द्वारा मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। जागरूकता प्रचार वाहन TV स्क्रीन, VR यंत्र, GPS, ध्वनि विस्तारक यंत्र से लेश हैं। जिसके माध्यम से आधुनिक तरीके से मतदाताओं को 13 मई मतदान दिवस को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मौके पर मतदाताओं के द्वारा केंडल मार्च भी आयोजित कि गयी साथ ही साथ प्रचार वाहन के माध्यम से आम नागरिकों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करेंगे आपका एक-एक मत का लोकतंत्र में बहुत बड़ा योगदान है, इसीलिए मतदान करके एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित स्थानीय पदाधिकारी और कमी उपस्थित रहे।