FeaturedJamshedpurJharkhand

केवट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा निषाद एकता दिवस समारोह का आयोजन संपन्न।

वर्तमान समय के अनुरूप बच्चो को तकनीकी शिक्षा का मार्गदर्शन करना जरूरी_ दिनेश कुमार

जमशेदपुर । केवट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा निषाद एकता दिवस समारोह का आयोजन सी पी समिति साभगार केबुल बस्ती में किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेश निषाद ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरुवात भक्त गुहा निषाद, और भगवान राम और माता सीता की पूजा अर्चना कर तथा मुख्यातिथि दिनेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई,

अध्यक्ष सुरेश निषाद ने बताया की सामाजिक एक जुटता के लिए वर्ष में दो बार समाज के द्वारा 16 जनवरी को गुहा निषाद जयंती और 30 मई को निषाद एकता दिवस सामाजिक परंपरा के अनुरूप हम सभी लोग मनाते है, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा की किसी भी समाज की नींव उसके परंपरा, त्यौहार, और अनुशासन होते है इसलिए समाज को इन सभी चीजों पर ध्यान देते हुए समय समय पर लोगो के बीच कार्यक्रम का आयोजन होना आवश्यक है, वर्तमान समय में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आने वाले भविष्य और युवा पीढ़ी को तैयार करने के लिए थानावार भी चिंता करने की आवश्यकता है और बच्चो को उचित और तकनीकी शिक्षा का मार्गदर्शन करना भी जरूरी है, बच्चे राह से ना भटके इसके लिए अभिभावक के साथ सामाजिक प्रतिनिधियों को भी आगे आ के कार्य करने की जरूरत है। समाज के लड़कियों के द्वारा एकल और सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए तथा खेलकूद और अन्य गतिविधियां भी संचालित की गई, कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुरेश निषाद, गिरधारी निषाद, मुकुंद निषाद, बाबूलाल निषाद, उमेदी निषाद, रतन निषाद, चंद्रिका निषाद सुकालु, विधा निषाद, जमुना निषाद, पुष्पा निषाद, समुंद निषाद, आदि काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button