FeaturedJamshedpurJharkhand

केपीएस में वरिष्ठ अभिभावक समारोह आयोजित


जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल में वरिष्ठ अभिभावक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दादा-दादी परिवार का एक अद्भुत खजाना होते हैं,वे परिवार में प्रेम की नींव होते हैं। वे अद्भुत कथावाचक एवं संस्कार को पीढ़ी दर पीढ़ी के अंदर डालने में अग्रसर रहते हैं। वे परिवार की मजबूत नींव होते हैं|उनके बेमिसाल कार्यों के लिए वे हमेशा परिवार
के दिल में निवास करते हैं। उनके सम्मान में केरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में “वरिष्ठ अभिभावक दिवस” 21 सितम्बर 2022 को मनाया गया।इस समारोह में विदयालय की अध्यक्षा श्रीमती मनोरमा नायर, निदेशक शरत चंद्रन, शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती लक्ष्मी शरत ,मुख्यध्यापिक श्रीमती अलमेलु रविशंकर उपस्थित थीं। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वरिष्ठ अभिभावकों के स्वागत में किया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सुमधुर गीत दशकों को मंत्रमुग्ध करनेवाला था।मुख्यध्यापिका श्रीमती अलमेलु रविशंकर ने वरिष्ठ अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि दादा-दादी एवं नाना-नानी बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नौनिहालों ने सामूहिक नृत्य द्वारा दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मनोरमा नायर वरिष्ठ अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए दादा –दादी एवं नाना-नानी एक अतुलनीय उपहार है। इनके सहयोग के बिना बच्चों मे अच्छी आदतों का प्रवेश असंभव है। परिवार के प्रत्येक
सदस्य को उनका आदर करना चाहिए एवं उनके आदर्शों पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। वरिष्ठ अभिभावक गण इस समारोह में पूरे दिल से शिरकत करते हुए रैम्प वॉक एवं अंतराक्षरी में हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षिका अर्चना रानी ने बच्चों एवं शिक्षिकाओं को समारोह की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button