FeaturedJamshedpur

केन्द्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने एकजुट होकर आज पूरे देश में जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर मोदी सरकार पर हल्ला बोला

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;केन्द्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने एकजुट होकर आज पूरे देश में जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर मोदी सरकार पर हल्ला बोला । आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को प० सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में भी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तथा किसानों के समर्थन में एवं देश की जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में यूपीए महागठबंधन का धरना प्रर्दशन कार्यक्रम संयुक्त रुप से झामुमो, कांग्रेस, टीएमसी, राजद आदि दलों ने किया था । कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री सह कांग्रेस नेता मधु कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु, झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, रंजन बोयपाई, टीएमसी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र जामुदा, चाईबासा नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष सह झामुमो नेता डोमा मिंज, चाईबासा नगर पर्षद की पूर्व अध्यक्षा सह कांग्रेस नेत्री नीला नाग, झामुमो की महिला नेत्री केन्द्रीय सदस्य मोनिका बोयपाई, इजहार राही, मो० अकिल, योगेन्द्र नाथ बिरुवा, शशिभूषण पिंगुवा, चम्बरू जामुदा, मनोज लागुरी, राजकुमार रजक, लखन बिरुवा, दीनबंधु बोयपाई, इमानुएल बेक, सोहन माझी, विजय भेंगरा, संदेश सरदार, गणेश बोदरा, मनोज लागुरी, मायाधर बेहरा, सनातन बिरुवा, चन्द्र मोहन गौड़, अमृत माझी, नारायण सिंह पुरती, सुमंत ज्योति सिंकू आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन राहुल आदित्य ने तथा धन्यवाद ज्ञापन त्रिशानु राय ने किया । कार्यक्रम के अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त प० सिंहभूम के आवासीय कार्यालय में उपायुक्त से भेंटकर उन्हें महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा । प्रतिनिधिमंडल में झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव, विधायक सोनाराम सिंकु, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई, झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम और सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय शामिल थे । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में दिनेश चन्द्र महतो, प्रेम गुप्ता, निसार हुसैन उर्फ डोगर, सुभाष बनर्जी, अशोक दास, सोहेल अहमद, राजेश पिंगुवा, जितेन्द्र पुरती, लाला राउत, चन्द्र मोहन बिरुवा, जवाहर बोयपाई, मथुरा कोडांकेल, सतीश सुण्डी, सोंगा बुड़ीउली, ताराकान्त सिजुई, मो० फिरोज, राजकिशोर बोयपाई, इंदुशेखर तिवारी, विजय सिंह तुविड, मासूम रजा, शकीला बानो, महेश चन्द्र दास, प्रदीप विश्वकर्मा, निराकर बिरुवा, मुकेश कुमार, लक्ष्मण हासदा, हरि गोप, नारायण देवगम रिमू बहादुर थापा, शाहिद अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker