FeaturedJamshedpurJharkhandNational

केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति चाईबासा विभिन्न पूजा समितियों एवं प्रशासन के मध्य एक सेतु का कार्य कर रही है

चाईबासा : केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति , चाईबासा के तत्वाधान में स्थानीय रबिन्द्र भवन में अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर आगामी दुर्गोत्सव के सफलता पूर्वक सम्पन करवाने की दिशा में आ रही समस्याओं एवं उनके त्वरित निदान हेतु चाईबासा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों संग एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक में कमोबेश सभी समितियों ने साफ सफाई,पेय जलापूर्ति एवं विधुत संबंधित समस्याओं से केंद्रीय समिति को अवगत करवाया । विदित हो केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न पूजा समितियों एवं प्रशासन के मध्य एक सेतु का कार्य कर रही है । आहूत बैठक के पूर्व केंद्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों के संग विसर्जन मार्ग का पैदल अवलोकन कर आवश्यक कार्य क्रमश गड्ढो का भरना ,विधुत तारों को उठाना ,वृक्षों की टहनियों की छटाई आदि की ओर प्रशासन का ध्यानाकृष्ट भी किया । केन्द्रीय समिति के मुख्य संरक्षक चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के समक्ष उपस्थित सदस्यों द्वारा रखी गयी समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए अविलंब ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिसद , चाईबासा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को दूरभाष पर उक्त समस्याओं के निदान हेतु निदेशित किया उन्होंने समस्त पूजा समितियों को भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं आगामी दुर्गोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित किया ।
बैठक में समिति के संरक्षक राजीव नयनम् , मधुसूदन अग्रवाल , विजय राज यादव , उपाध्यक्ष त्रिशानु राय , संजय चौबे , विकास शर्मा , राजू यादव , महासचिव आनंद प्रियदर्शी , संयुक्त सचिव चंदन पांडेय सहित सभी दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker