FeaturedJamshedpur

केंद्रीय मुखी समाज मूलवासी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई।

जमशेदपुर; केंद्रीय मुखी समाज मूलवासी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कमलेश मुखी के नेतृत्व में मेडिकल बस्ती धातकीडीह स्थित दुर्गा पूजा मैदान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा बिष्टुपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरंजन राय एवं विशिष्ट अतिथि जिला युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शंभू मुखी डूंगरी उपस्थित थे lदोनों अतिथियों ने अमर बलिदानी शहीदे आजम भगत सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा किए गए संघर्षों के बारे में बताएं lइस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे श्री राजेश बाग, बजरंग करवा ,सुजीत मुखी, सुरिंदर मुखी, सोहनलाल कंसारी, विजय दास, राहुल कारवां ,परमेश्वर बहरा बबलू करवा ,गोविंदा मुखी ,जॉन मुखी ,सचिन मुखी और मेडिकल बस्ती के काफी सारे युवा एवं बच्चे शामिल थे l कार्यक्रम का संचालन राजेश बाघ ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री परमेश्वर बहरा किया ।

Related Articles

Back to top button