FeaturedJamshedpurJharkhand
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया खेल संघों के साथ बैठक
सेन्हा भाटाचार्य;सरायकेला खरसावां जिले में खेल संघों के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया बैठक| तरह तरह के खेलों के प्रति भावों को निखारने के लिए विजन रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया कहा कि इस जिले के सारे खेल संघ एकजुट होकर रिपोर्ट तैयार करें ताकि अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले और बहुत ही मजबूत रणनीति तैयार हो सके| उन्होंने ओलंपिक का जिक्र करते हुए कहा कि बाकी देशों के मुताबिक भारत का ओलंपिक के लिए और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धा चाहिए जो अधिक से अधिक भारत को जीता के दे सके| सरायकेला- खरसावां जिले के स्पोर्ट्स संगठन के अध्यक्ष, साइकिल संगठन के सचिव दिलीप गुप्ता, ताइक्वांडो संगठन के सचिव आकाश दास, फुटबॉल संगठन के सह सचिव मोहम्मद दिलदार एवं अन्य क्षेत्र के अध्यक्ष पदाधिकारी उपस्थित थे|