FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
गम्हरिया केें स्पेशलिटी बिष्णु हेल्थ क्लिनिक में 30 अप्रैल तक निःशुल्क परामर्श

जमशेदपुर। टाटा-कांड्रा मार्ग के किनारे गम्हरिया स्थित दयाल सिटी टावर में समर्पित सुगर एवं थाइराइड स्पेशलिटी बिष्णु हेल्थ क्लिनिक खोला गया जिसका उदघाटन डॉ0 कल्याण कुमार ने विधिवत फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अब गम्हरिया के लोगों को एक ही छत के नीचे कई रोगों का निदान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस क्लिनिक में एचबीआईसी स्क्रीनिंग, कार्डियक स्क्रीनिंग, वीपीटी, आरबीएस, ईसीजी आदि की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके साथ ही, मरीजों को थाइराइड, सुगर आदि का परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा और स्क्रीनिंग प्रोसेस की प्रक्रिया भी निःशुल्क रहेगी। क्लिनिक उदघाटन के अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
==============================
				
