ChaibasaFeatured

कृष्ण बल्लभ हाई स्कूल एवं यू.पी.जी हाई स्कूल मे तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

तिलक कु वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई के द्वारा कृष्ण बल्लभ हाई स्कूल एवं यू.पी.जी हाई स्कूल-बरकेला में शिक्षकों तथा कक्षा 9 एवं 10 के बच्चों के उपस्थिति में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एक कार्यक्रम में मनोचिकित्सक श्रीमती शिवानी बोयपाई के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तत्पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता श्री जस्तीन अनुप के द्वारा तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम, कोटपा अधिनियम 2003 से संबंधित नियम तथा नियम उल्लंघन करने पर लगाए जाने वाले जुर्माने के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को तंबाकू निवारण केंद्र के बारे में भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति तंबाकू सेवन से छुटकारा चाहता है तो जिला में स्थित केंद्र पर आकर मौजूद सुविधा का लाभ ले सकता है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों के बीच हृदय को स्वस्थ रखने संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई तथा कार्यक्रम के समापन के दौरान बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कृष्ण बल्लभ विद्यालय के शिव कुमार, बबलू दास, अनीता केशरी तथा यूपीजी विद्यालय के कविता बोयपाई, नामिका बोयपाई, सिद्धू बोयपाई क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेता रहे।

Related Articles

Back to top button