कृषि मंत्री श्री बादल के अथक प्रयास से 32 साल बाद पदाधिकारियों की होगी नियुक्ति
जमशेदपुर. कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले झारखंड राज्य के कृषि विभाग में अब 32 वर्षों के बाद कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि सेवा वर्ग 2 मूल कोटि के पद पर अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा । यह बातें झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री श्री बादल ने कही , उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के ठोस कदम बता रहे हैं कि लगातार अड़चनों के बावजूद नियुक्ति प्रक्रिया काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके लिए कृषि सचिव सहित तमाम पदाधिकारियों ने झारखंड लोक सेवा आयोग के साथ समन्वय बैठाने का काम किया , इस समन्वय का परिणाम है कि कृषि सेवा में भारी तादाद में पदाधिकारियों की नियुक्ति 32 वर्षों के बाद की जा रही। श्री बादल ने कहा कि हम सिर्फ कहते नहीं है बल्कि करके दिखाते हैं, मैंने जिस दिन विभाग की कमान संभाली हमारे सामने विभाग के अधिकारियों ने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में नियुक्ति प्रक्रिया को ही रखा था, उन्होंने साफ तौर से कहा कि इस शासनकाल में यदि नियुक्ति नहीं होती है तो 2024 में विभाग में गिने-चुने ही पदाधिकारी रहेंगे, ऐसे में हमारे पूरे विभाग ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया जिसका परिणाम है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों 129 लोगों को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में बुधवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।