FeaturedJamshedpur

कृषि बिल के विरोध में झायुमो का बन्द असरदार टेल्को,गोलमुरी,घोड़ाबंधा समते कई जगह के बाज़ारो को कराया बंद।

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर; झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह और प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने सैकड़ों की संख्या में आज टेल्को,घोड़ाबांध समेत शहर के तमाम इलाको में जा कर बंदी को शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे थे सबसे पहले सभी लोग आज़ाद मार्केट में दुकानों को बंद करवाया और मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए आज़ाद मार्केट बंद करवाने के बाद सभी

लोग टेल्को के सेक्टर मार्किट गए जहाँ पर उनलोगों ने दुकानों को बंद करने का आग्रह किया जिसके बाद एक डेंटल दुकान में खड़े एक युवक ने युवा मोर्चा को गंदी गंदी गालियां दी जिससे बंदी में मौजूद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ और दुकान में खड़े युवक के बीच मारपीट शुरू हो गयी जिसके बाद नगर अध्य्क्ष जीतू सिंह और प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय ने समझदारी दिखाते हुए अपने सभी कार्यकर्ताओ को वहां से हटाया और विवाद को किसी तरह खत्म किया जिसके बाद सभी लोग घोड़ाबंधा,खंगाझार मार्केट, प्लाजा मार्केट और भी काफी जगहों पर जा कर दुकानों को बंद करवाया उसके बाद प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय ने बताया की मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ गरीब किसान वर्ग के लोगो को कुचलने का काम कसर रही है कृषि बिल ला कर उन्होंने सीधा किसानों के पेट मे लात मार दी है वही जीतू सिंह ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार अपने अड़ियल रवैये से बाज़ नही आएंगे ये काला कानून वापस नही लेंगे तब तक जेएमएम का हर विंग किसानों के साथ खड़ा है अंत मे सभी कार्यकर्ता लेबर ब्यूरो गोलच्छकर के पास रोड जाम कर धरना देने लगे जहाँ पर टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार को नगर अध्यक्ष जीतू सिंह,प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय,टेल्को मंडल अध्यक्ष नंदू सरदार,मनीष सिंह,राहुल ठाकुर एवम अन्य युवा कार्यकरतओ ने गिरफ्तार दी

Related Articles

Back to top button