FeaturedJamshedpurJharkhand

कुमार संजय की टीम राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफल : जेलअधीक्षक

कुमार संजय ने जब नौजवान कैदियों से पूछा कि जिस व्यक्ति को देश की सीमा पर खड़ा होना चाहिए वह जेल में बंद क्यों है तो कैदियों के आंखों में दर्द दिखा

जमशेदपुर। घागीडीह जेल परिसर द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री नरेन्द्र सिंह ( पुलिस अधिक्षक जमशेदपुर ) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसेनजीत तिवारी ( मानद महासचिव तुलसी भवन ) ने किया । कुमार संजय के कुशल संचालन ने कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह ने अपने स्वागत भाषण के दौरान परिवर्तन को आत्मसात करने तथा जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही। गलतियां इंसान से ही होती है इंसान अपनी गलतियों से सीखता है तथा अपने आगामी जीवन में गलतियां न करने के लिए सज्ज होता है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसनजीत तिवारी ने राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का अहम योगदान को बताया। उन्होंने कहा कि जिस देश की युवा जागरुक और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हैं एक दिन वही राष्ट्र विश्व गुरु बनता है।
तमाम साहित्यकारों ने अपनी बेहतरीन रचनाओं तथा कविताओं से जेल परिसर के माहौल को शब्द रूपी दीपक से प्रकाशित किए रखा

आभार ज्ञापन के दौरान जेल अधीक्षक श्री नरेंद्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जरूर कैदियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button