चाईबासा । गुवा थाना कांड सं 0-23/20 के फरार अभियुक्त के विरूद्ध थाना-खुखरा,हरलाडीह ओ0पी0 द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया एवं मदनाडीह गांव में सशस्त्र बल के साथ कुख्यात नक्सली मिसिर बेसरा उर्फ सागर दा उर्फ भाष्कर दा उर्फ दिवाकर दा उर्फ सुनिर्मल पे0-स्व0 दर्पण उर्फ दुखन बेसरा सा0-मदनाडीह,वर्तमान थाना-खुखरा,हरलाडीह ओ0पी0,जिला-गिरीडीह के घर पर विशेष छापामारी करते हुए नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपकाया। साथ ही गांव वालों के सहयोग से डुगडुगी बजाते हुए चौक-चौराहों पर ग्रामीण से पुछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से उक्त नक्सली घर नहीं आया हैं । इसके संबध में कोई सूचना मिलने पर आत्मसमर्पण करने के लिए ग्रामीणों से कहा गया।
Related Articles
पुण्यतिथि पर याद किए गए भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री
January 11, 2025