FeaturedJamshedpur

कीनन स्टेडियम में अब सुबह 10 से रात 10 बजे तक होगा वैक्सीनेशन, सिर्फ वॉक इन मोड में

जमशेदपुर। कीनन स्टेडियम सेशन साईट में 04 अक्टूबर (सोमवार) से सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम(सिर्फ वॉक इन मोड में) का संचालन किया जाएगा, यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले व त्यौहार के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने आगामी त्योहारी मौसम के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि के प्रति आगाह करते हुए कोविड-19 अनुकूल आचरण, जिम्मेदारीपूर्वक त्योहार मनाने तथा जल्द से जल्द सभी योग्य लाभुकों से टीका लेने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन महीनों में हमें सतर्क रहने की जरूरत है ताकि कोरोना संक्रमण के मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं हो।

वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी ने कहा कि कीनन स्टेडियम सेशन साईट पहले दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक सन्चालित किया जा रहा था जिसका समय बढ़ाते हुए अब सुबह 10 बजे से सेंटर खोला जाएगा ताकि अधिकाधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह त्योहारों का भी वक्त है और इस समय में संक्रामक जुकाम के मामले भी बढ़ते हैं । जिलेवासियों से अनुरोध है कि सतर्क रहें और उस लाभ को बरकरार रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें जो हमनें कोरोना महामारी प्रबंधन में अब तक हासिल किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker