किसान आंदोलन और डल्लेवाल की नाजुक सेहत मुद्दे पर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन होगा : भगवान सिंह
साकची गोलचक्कर पर 19 दिसंबर को किसान समर्थक करेंगे विरोध प्रदर्शन
जमशेदपुर। किसान अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं जबकि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल जारी है, इसको लेकर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने किसान आंदोलन और डल्लेवाल की नाजुक सेहत के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए 19 दिसम्बर को साकची गोलचक्कर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
विरोध प्रदर्शन को लेकर सीजीपीसी के प्रधान और किसान नेता भगवान सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब पानी नाक से ऊपर बह चला है, केंद्र सरकार किसानों से परिवार के सौतेले सदस्य जैसा व्यवहार कर रही है।
भगवान सिंह ने कहा, भूख हड़ताल के कारण जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें यदि कुछ भी होता है तो इसके लिए केवल केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी, क्योंकि सरकार किसानों की सुनने को तैयार ही नहीं है।
भगवान सिंह ने आह्वन किया कि सिख समाज और किसान समर्थक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर सच और हक़ की लड़ाई में उनका साथ दें।
उन्होंने कहा, सत्ता और विपक्ष दोनों मिलकर संसद में किसान की आवाज को दबा रहें हैं किसी को भी किसानों की पड़ी नहीं है इसलिए किसानो को यह मोर्चा स्वयं संभालना होगा।