FeaturedJamshedpur

किसानों एफपीओ और व्यापारियों को ई नाम पोर्टल से जोड़ने को लेकर हुई कृषि उत्पादन बाजार समिति में बैठक

जमशेदपुर। कृषि उत्पादन बाजार समिति, जमशेदपुर के सभागार में किसानों एवं एफ.पी.ओ तथा व्यापारियों को ई-नाम पोर्टल से जोड़ने एवं उचित लाभ दिलाने हेतु बैठक की गई जिसमें जिला के पदाधिकारी एवं प्रगतिशील किसान तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।

किसानों एवं व्यापारियों का ई-पोर्टल पर पंजीकरण। ई-पोर्टल पर पंजीकरण एवं ई-नाम के माध्यम से कृषि उपजों की बिक्री। इंफ्रास्ट्रक्चर/प्रोसेसिंग यूनिट (क्लीनिंग, पैकेटींग, ग्रेडिंग) का निर्माण। कोल्ड स्टोरेज, कोल्ड चैन का निर्माण, एवं वेयर हाउस का निर्माण। प्रगतिशील किसानों के लिए मंडी में आउटलेट खोलने पर चर्चा। बेहतर विपणन व्यवस्था हेतु सुझाव तथा किसानों की आय बढ़ाने हेतु आवश्यक सुझाव।

उक्त बैठक में पदाधिकारी एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव आये जिसे राज्य स्तर के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही गई। । साथ ही पणन सचिव द्वारा जानकारी दी गयी कि ई-नाम में कुल 7336 किसानों एवं 304 ट्रेडर्स का पंजीकरण पूर्व में किया जा चूका है एवं आज कुल 5 किसानों एवं 1 एफ0पी0ओ0 (सरायकेला जागृति प्रोडयूसर कं0 लि0) का पंजीकरण किया गया है।

इस बैठक में पणन सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति श्री संजय कच्छप, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र गालुडीह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जे.एस.सी.पी. अनिता मूर्मू, प्रगतिशील किसान यदूनाथ गोराई, प्रगतिशील किसान मनोज कुमार महतो, सरायकेला जागृति प्रोडयूस कं0 लि0 के राम कुमार पाल, एमएम राज भकत, एफ0एफ0 श्रीजोनी, दीपक भालोटिया, व्यापारी प्रतिनिधि, साधन दास, जी.एल.एम.यू.पी.सी.एल. अब्दुल हामीद खान, व्यापारी दुर्गा दयाल पात्रो, सी.ई.ओ. घरोंज भारती एफ0पी0सी. एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker