गुवा ॥ बड़ाजामदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र के द्वारा किरीबुरू सडल गेट में सुरक्षा मे लगे आईआरबी सुरक्षा कर्मियों की चिकित्सा जांच हेतु बड़ाजामदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल कैंप लगाया गया ।इस मेडिकल कैंप में सभी आईआरबी फोर्स के कर्मियों का मेडिकल टेस्ट किया गया । इसमें यह जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई कि सभी जवान स्वस्थ हैं या नहीं । मलेरिया टेस्ट के दौरान यह पाया गया कि किसी भी जवान में मलेरिया व अन्य किसी बीमारी का प्रभाव नहीं है ।करीब 2 घंटे तक डॉ धर्मेंद्र कुमार चिकित्सा प्रभारी के दिशा निर्देशानुसार चले मेडिकल कैंप में सभी जवानों को स्वस्थ पाए जाने पर उन्होंने जवानों को शुभकामनाएं दी । ।उक्त अवसर पर डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी हाल ही में मनोहरपुर के गुदड़ी क्षेत्र में असामान्य रूप से लोगों में मलेरिया की बीमारी देखी गई ।परिणाम स्वरूप लोगों को मलेरिया से बचाने हेतु, जागरूकता के साथ उनके बचाव के लिए उन्हें सजग करने के लिए प्रयास किया जा रहा है ।इस अवसर पर चिकित्सा कर्मी एमपीडब्ल्यू के साथ-साथ अन्य कई चिकित्सा कैंप में शामिल देखे गए