किरीबुरु पर्यटन स्थल को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के तहत हुई बैठक
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार की उपस्थिति में जिला अंतर्गत किरीबुरु पर्यटन स्थल को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के तहत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से इको टूरिज्म के तदर्थ MASS-N-VOID डिजाइन कंसलटेंट, नई दिल्ली द्वारा तैयार डीपीआर का समीक्षा किया गया, ताकि जल्द से जल्द किरीबुरु को इको टूरिज्म पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके। उक्त के दौरान उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा डीपीआर में निहित प्रावधानों का बारीकी से अध्ययन के उपरांत संलग्न पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान नकटी डैम के विकास हेतु तैयार किए गए डीपीआर का भी अवलोकन किया गया।