FeaturedJamshedpurJharkhandNational

काले बोर्ड से अब हम चलता फिरता बोर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं:- गीता कोड़ा

आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन

बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड से भागवती गोप एवं 100% अटेंडेंस के लिए माझी पूर्ति तथा बेस्ट टीचर का अवार्ड अमीना चातोम्बा सम्मानित की गई

जमशेदपुर । आज देखा जाए तो बड़े-बड़े स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुनने को मिला था। अब सरकारी स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास खोली जा रही है। काले बोर्ड से अब हम चलता फिरता बोर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। यह बातें पश्चिमी सिंहभूम कोल्हान के सांसद गीता कोड़ा ने आज बुधवार दोपहर को बड़ाजामदा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन समारोह में 5 जुलाई कही।
उन्होंने आगे कहा कि अभी पढ़ाई का कांसेप्ट बदल गया है। पहले हम लोग रटन पद्धति को अपनाते थे परंतु आज का युग बदल गया है। अब रटने रटाने वाली बात नहीं रह गई है। बच्चे चलता फिरता चित्र को देखकर पढ़ सकते हैं जिसमें उसे याद करने में आसानी हो जायेगी। स्मार्ट क्लास के लिए सरकार भी अब काफी प्रयासरत है । सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास बनाने की योजना चल रही है। अब बच्चे प्राइवेट स्कूलों से दूर होकर सरकारी स्कूलों में अपना नामांकन करा रहे हैं। आज डिजिटल की दुनिया है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल के सांसद गीता कोड़ा, जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकु, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नोवामुंडी के इंद्रदेव कुमार, बड़ाजामदा मुखिया लक्ष्मी सोय, दिरीबुरु पंचायत के मुखिया गंगाधर चातोम्बा, मैसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रतिनिधि अजीत कुमार श्रीवास्तव व अरुण कुमार का स्वागत स्कूल के छात्राओं ने स्वागत नृत्य कर किया।
उसके बाद मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने फीता काटकर जो स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि आज के परिवेश में सरकारी स्कूलों में बड़ाजामदा स्थित मेशर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड के द्वारा बड़ाजामदा बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में विद्यालय के 2 वर्ग कक्षा में स्मार्ट क्लास की सुविधा, संपूर्ण विद्यालय कैंपस में पेभर ब्लॉक का कार्य, विद्यालय सभागार एवं 2 वर्ग के कक्षा की छत का मरम्मत, विद्यालय असेंबली स्टेज का सौंदर्यीकरण, स्थानीय स्तर पर नियुक्त शिक्षकों के मानदेय अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का योगदान दिया गया है। बालाजी कंपनी के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। साथ ही इस विद्यालय को सुसज्जित व व्यवस्थित करने में आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव के अथक प्रयास रहा है। इस उपलब्धि के कारण स्कूल के प्रधानाचार्य को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के अंत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नोवामुंडी के इंद्रदेव कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया। मंच का संचालन राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव ने किया। अंत में सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने बच्चों एवं शिक्षक को किया सम्मानित। जिसमें बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड कक्षा 6 के भागवती गोप को दिया गया। 100% अटेंडेंस पर कक्षा 5 के माझी पूर्ति को दिया गया। चाइल्ड कैबिनेट का अवार्ड कक्षा 7 के सुमित सुरीन को दिया गया।
मोस्ट एक्टिव एसएमसी सदस्य का अवार्ड दुर्गा देवी को दिया गया। शिक्षा प्रेमी का अवार्ड योगेंद्र प्रसाद गुप्ता को दिया गया। बेस्ट टीचर का अवार्ड अमीना चातोम्बा को दिया गया। इस दौरान मौके पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button