FeaturedJamshedpurJharkhandNational

9 मार्च का आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत

प्रधान जिला जज ने विभिन्न विभागीय पदाधिकारीयों के साथ की आवश्यक बैठक

चाईबासा।झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयारियां आरंभ हो गई है, इसी क्रम में आज प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विश्वनाथ शुक्ला ने सभी बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन पर चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए प्रेरित किया।इ स दौरान प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि आगामी माह 9 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोग अपने बैंक ऋण, पेंशन, बीमा संबंधित विवाद, मुआवजा बीमा, वन अधीनियम, शमनीय फौजदारी मुकदमा, राजस्व वाद, दूरसंचार वाद, सर्विस मेटर, वैवाहिक वाद, भू-अर्जन वाद, मोटरयान दुर्घटना क्लेम संबंधित सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।

Related Articles

Back to top button