FeaturedJamshedpurJharkhand

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देश के बाद मानसून / बरसात को देखते हुए नाली साफ सफाई का कार्य जोरों पर

जेसीबी, मशीनों आदि का भी उपयोग तंग नालियों के साफ-सफाई कार्यों में किया जा रहा है


जमशेदपुर। जवाहर नगर रोड नंबर 13 एवं रोड नंबर 14 ,देशबंधु लेन, टैंक रोड, उलीडीह रोड नंबर 10 ,13,जवाहर नगर,हिल व्यू कॉलोनी ,डिमना बस्ती, संकोसाई ,आजाद बस्ती ,पोस्ट ऑफिस रोड ,जाकिर नगर गुनमय कॉलोनी आदि क्षेत्रों में नाली साफ सफाई का कार्य किया गया एवं कई जगह बंद तथा जाम नालियों को क्लियर कराया गया। नाली सफाई कार्यो के लिए जेसीबी एवं उपयुक्त मशीनों का उपयोग कर नाली के अंदर तक के कचरे को बाहर निकाला जा रहा है ताकि बरसात में नाली जाम ना हो और आसपास के लोगों को इसे समस्या ना हो। कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने सभी संवेदको को जाम और बंद नालियों के साफ-सफाई का कार्य को बरसात से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा नाली सफाई कार्यों में तेजी लाई जाए।

Related Articles

Back to top button