कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वतंत्रता दिवस के दिन 18 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक 4 के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार रांची के दिए निर्देश के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के नेतृत्व में 15 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों द्वारा 18 पूर्ण निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कराया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी सभी लाभुकों के आवास पर उपस्थित होकर प्रत्येक लाभुकों को उनके परिवार के साथ गृह प्रवेश कराया गया।
लाभुकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए अपने आवास को गृह प्रवेश के पूर्व फूल एवं बैलून से सुंदर सजाया गया था।
लाभुकों का गृह प्रवेश कराते समय लाभुकों के प्रसन्नचित्त मुद्रा को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन में लाभुकों को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिलना ,कार्यालय मानगो नगर निगम की एक अच्छी पहल है।
उन्होंने लाभुकों से आवास योजना के तहत निर्मित अपने मकान को हमेशा स्वच्छ, सुंदर ,साफ रखने की सलाह दी गई।
ज्ञातव्य हो कि मानगो नगर निगम अंतर्गत अब तक 740 स्वीकृत आवासों में से 710 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए लाभुकों को उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव ,सीएलटीसी कर्मी अपराजिता ,सुजीत कुमार, श्रीनिवास आदि उपस्थित थे।