तिलक कुमार वर्मा
कान्ड्रा : श्री श्री गणेश पूजा कमेटी युवक समिति द्वारा बांधकुली बस्ती में गणेश पूजा का आयोजन हुआ था। साथ ही माता का जागरण रखा गया था। पंडाल का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह ने किया । श्री सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की लोगो भक्ति में ध्यान देना चाहिए, भक्ति से मन में शांति मिलती है साथ ही इस कार्यक्रम की काफी सहराना भी किये। तथा शांति पूर्ण कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की। जागरण के दौरान कलाकारों ने लोगो को खूब झुमाया। इस मौके पर समाज सेवी लाल बाबु महतो, समाज सेवी राम महतो , डा० जोगेंद्र महतो ,दिलीप डे , रंजित मोदक , अर्जुन कुम्भकर, हरी गोराइ , छोटे लाल, प्रवीन गोराई, लोकनाथ नंदी, बिनु दास, अजय चन्द्र, मनीष साहू , उज्जवल डे विष्णु गोराइ शामिल थे।