FeaturedUttar pradesh

कानपुर – सपा विधायक इरफान सोलंकी का एक बार फिर पुलिस से अभद्रता करने का विडियो आया सामने।


नेहा तिवारी
कानपुर – सपा विधायक इरफान सोलंकी का एक बार फिर पुलिस से अभद्रता करने का विडियो आया सामने।
चालान के लिए फोटो खिचने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियो से की अभद्रता
ट्राफिक पुलिस से जबरन फोटो डिलिट करने का बनाया दबाव
विधायक ने पुलिस कर्मी को खुलेआम वर्दीगिरी घुसेड़ देने की धमकी
सपा नेता अबु आजमी के स्वागत में जाजमऊ में था सपा का स्वागत समारोह
बिना हेलमेल के बाइक चला रहे कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मी ले रहे थे फोटो
विधायक ने कानपुर कमिश्नर असीम अरुन को फोन लगा कर पुलिस कर्मी पर कार्यवाही करने की बात कही
पुलिस कमिश्नर को भी बातो में गुमराह करते विडियो में कैद हुए इरफान सोलकी
चकेरी के रामादेवी ओवरब्रिज का मामला

Related Articles

Back to top button