FeaturedUttar pradesh

हाई कोर्ट की सख्ती के बाद जागे अफसर

नेहा तिवारी
प्रयायराज;हाई कोर्ट के सख्ती के बाद जिला प्रशासन के अफसर सख्ती हुए ।अमर शाहिद चंन्दशेखर आजाद पार्क से अवैध कब्जा खाली कराने पहुचे ।आजाद पार्क में अफसरो ने जा कर नाप कराई तो कड़कंप मचा गया ।बाद में वहा काबिज लोगो ने खुद कब्जा हटाने को कहाँ तो मामला शांत हुआ। अधिकारोंओ ने कहा कि अवैध कब्जा ना हटा तो सख्ती से उसे हटवाया जाएगा।
आजाद पार्क में कब्जा कर के मजार और मंदिर बना लिए है। इसके अलावा वहा एक क्लब भी आजाद पार्क का हिस्सा हैं। लेकिन उस पर दूसरे लोग काबिज है। हाई कोर्ट ने 1999 में आजाद पार्क से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद अवैध कब्जा नही हटाया गया। अवैध कब्जा हटाना के प्रति लापरवाही बरती गई। इसलिए अवैध कब्जा धीरे धीरे बढ़ता ही गया। आजाद पार्क में कब्जा के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने एक अक्टूबर को तल्ख टिप्पणी की है। साथ ही निर्देश दिया है कि 5 अक्टूबर को जिम्मेदार अधाकारी आजाद पार्क के दास्ता वेज के साथ उपस्थित हो। इस निर्देश के बाद जिला के अफसर सक्रिय हुए कमिश्नर संजय गोयल डीएम संजय खत्री , पीडिए वीसी अरविंद चौहान , एस एस पी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी उधान अधिक्षक उमेश उत्तम आदि मौके पर पहुचे पुलिस बल के साथ आजाद पार्क पहचे अफसरो ने वहा पर अवैध कब्जो की पैमाइश शुरू करा दी। बताया जा रहा है कि वहा पर मजार मंदिर और क्बल के निर्माण में अवैध कब्जा हुआ है। उसे जल्द से जल्द हटाया जाए। फिलहाल अफसरो ने अवैध कब्जा चिन्हित कर दिया है। मौके पर मौजूद अवैध कब्जा धारियो ने उसे खुद गिराने का आश्वासन दिया है। उसके बाद अफसर लौट गए। कहा कि अवैध कब्जा ना हटा तो उसे जेसीबी लगाकर हटवा दिया जाएगा। इसके बाद डीएम ने आजाद पार्क में अवैध कब्जा हटाने को लेकर अधिकारीओ के साथ बैठक की ।

Related Articles

Back to top button