FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कांग्रेस का दामन छोड़ सांसद गीता कोड़ा ने बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन

तिलक कुमार वर्मा

रांची/चाईबासा : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी को ज्वॉइन कर लिया है । सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पार्टी कहती है कि सबको साथ लेकर चलेंगे लेकिन केवल अपने परिवार को लेकर साथ चलती है। जहां जनता का हित हो वहीं रहना चाहिए। कांग्रेस में जनहित को नजरअंदाज किया जा रहा था तो मेरे लिए वहां रहना उचित नहीं था। मैंने कांग्रेस का त्याग किया और बीजेपी में शामिल हुई। मैं यहां रहकर जनहित के काम करूंगी। गीता कोड़ा ने कहा कि देश गर्त में जा रहा है।


गीता कोड़ा के योगदान से बीजेपी प्रदेश में मजबूत होगी : बाबूलाल

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गीता कोड़ा का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गीता कोड़ा जनता की सेवा करती आ रही हैं। 2 बार विधायक रहीं। 2019 में सांसद बनीं। कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष भी रहीं। जिस पार्टी की सरकार प्रदेश में है, उसे छोड़कर गीता कोड़ा ने बीजेपी का दामन थामा। अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां काम करना कितना मुश्किल रहा होगा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से गीता कोड़ा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि गीता कोड़ा के आने से पार्टी न केवल कोल्हान बल्कि पूरे प्रदेश में और मजबूत होगी। गीता कोड़ा के कार्यों को लेकर जनता काफी खुश रहते हैं और कार्यकर्ताओं को भी काफी खुशी है कि बीजेपी ज्वाइन करने के बाद और भी अच्छे तरीके से जनता की सेवा करेंगे।

Related Articles

Back to top button