ChaibasaFeatured

कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का जन्मदिन

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का 51वां जन्मदिन गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में श्री कोड़ा की उपस्थिति में केक काटकर कांग्रेसियों के द्वारा उन्हें बधाई देकर दीर्घायु की कामना कर मनाया । इस अवसर पर मधु कोड़ा के राजनीतिक सफर की शुरुआत से अब तक की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला गया, ज्ञातव्य हो कि ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के साथ छात्र राजनीति से हुई इससे पहले उन्होंने बतौर ठेका मजदूर मजदूरी भी की ,फिर मजदूर यूनियन के नेता बने दो बार जगन्नाथपुर से विधायक एवं एक बार सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सांसद भी रहे झारखंड में पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री के रूप में 28 महीना झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का गौरव भी मधु कोड़ा के नाम है, ऐसे लोकप्रिय जन नेता के रूप में मधु कोड़ा की उपलब्धियों पर जिला कांग्रेस कमिटि प०सिंहभूम को गर्व है,पूरी कांग्रेस पार्टी मधु कोड़ा को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामना व्यक्त करती है एवं उज्जवल भविष्य की कामना करती है ।
मौके पर कांग्रेस नेता त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , दिकु सावैयां , मुकेश कुमार , अभिजीत दास , राकेश सिंह , विकास वर्मा , संजय रवि , राजेश दास , मथुरा चंपिया , सोनू ठाकुर , विक्रमादित्य सुंडी , बीर सिंह दास , सुशील कुमार दास , नारायण निषाद आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button