FeaturedJamshedpurJharkhandNational
कांग्रेसियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
चाईबासा : कांग्रेस के भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ अभियान के तहत मंगलवार को कांग्रेसियों ने प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल , चाईबासा के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल , बार एसोसिएशन , चाईबासा के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद , सचिव आशीष सिन्हा , महिला कॉलेज , चाईबासा के प्राचार्य डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा एवं खादी ग्रामउद्योग संघ , चाईबासा के संचालक मनोज कुमार से मुलाकात कर सामाजिक व समसामायिक विषयों पर चर्चा की। मुलाकात करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , गणेश कोड़ा , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव , मुकेश दास शामिल थे ।