कांग्रेसियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
चाईबासा । 09 सितंबर 2024, दिन सोमवार को समय सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन चाईबासा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का सुनिश्चित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कमिटी व प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ विचार-विमर्श करेंगे ।
जिसमें जिला कमिटी के पदाधिकारीगण, प्रखंड अध्यक्षगण मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष गण फ्रंटल संगठन, मंच मोर्चा विभाग के पदाधिकारीगण, नगर अध्यक्षगण, सेवा दल, पूर्व प्रखंड व जिला अध्यक्षगण, विधायक सोना राम सिंकु , जिला के रहने वाले प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है । चाईबासा शहर तथा आस पास के क्षेत्र में फ्लेक्स लगाया जा रहा है वहीं शहर में झंडा भी लगाया गया है । आगे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने प्रेस को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सर्वप्रथम सरायकेला मोड़ स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे जोरदार स्वागत करते हुए सैकड़ों मोटरसाईकिल रैली के साथ उन्हें कांग्रेस भवन चाईबासा लाया जाएगा । बड़ी बाजार , उर्दू लाईब्रेरी के पास अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जोरदार तरीके से स्वागत किया जाएगा । वहीं श्री महतो शहीद पार्क चौक स्थित शहीद स्मारक तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे जिसके बाद वे कांग्रेस भवन , चाईबासा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसको लेकर जिले के कांग्रेसियों में काफी हर्ष है ।
मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , जिला प्रवक्ता जगदीश सुंडी , जिला कार्यकारिणी सदस्य अजीत कांडेयांग , कार्यलय सचिव सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे।