कवि गुरु रविन्द्रनाथ टैगोर जी के 162 वे जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर कला संगम का आयोजन
जमशेदपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कला मंच आयाम राष्ट्रीय कला मंच, पूर्वी सिंहभूम द्वारा कवि गुरु रविन्द्रनाथ टैगोर जी के 162 वे जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर कला संगम का आयोजन बिष्टुपुर स्थित श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप में महिला विश्विद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरुण बाकरेवाल एवं समाजसेवी मनोज झुनझुनवाला उपस्थित थे इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी स्कूलो एवं कॉलेज से 145 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम में बेह्तरीन प्रदर्शन के लिए डांस के लिए प्रथम स्थान आरोही कुमारी, द्वितीय स्थान सोनी कुमारी, तीसरा स्थान, भूमि घोंसल सामुहिक डांस में नृत्य शक्ति के श्री लेखा बोस, सारा मन्ना, अपर्णा पंडित, अंजलि पंडित, वर्षा मलिक शिउली साउ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला विश्विद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता जी ने कहा कि अभाविप के आयाम राष्ट्रीय कला मंच इस तरह की कार्यक्रम करवाते आई है, और आगे भी करवाएगी जिससे कि समाज में युवाओं को भारतीय संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार कमलेनदु,राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक बापन घोष, विभाग संगठन मंत्री प्रताप सिंह, महानगर मंत्री अमन कुमार, अभिषेक कुमार, कार्तिक झा, विवेकानंद,प्रियांशु राज,सौरभ पाठक, यश अग्रहरी एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।।