FeaturedJamshedpur
कल 18 अक्टूबर को कुर्मी सेना डोबो नेत्र शिविर से 20 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया जाएगा
जमशेदपुर;17 अक्टूबर को कुर्मी सेना डोबो नेत्र शिविर से 20 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया जाएगा
वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए कुर्मी सेना, डोबो नेत्र शिविर रविवार को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक स्थान : उत्क्रमित उच्च विद्यालय ,डोबो बसंती पूजा मैदान गांव से काफी संख्या में लोग आंखों का जांच कराने आए लगभग 60 लोगों की आंखों की जांच हुई
विभिन्न तरह के समस्याओं के साथ उनका दवा देकर निवारण के लिए उचित सलाह दे दी गई एवं 20 मोतियाबिंद के रोगी निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित हुए
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुर्मी सेना के राष्ट्रीयअध्यक्ष शैलेंद्र महतो , समीर मंडल विशाल महतो , गणेश गोप, मनोरंजन महतो,राजेश महतो एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा