FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
कलवर्ट पर स्लैब अधिष्ठापित की जाए : त्रिशानु राय

चाईबासा : आमला टोला, चाईबासा एक्सिस बैंक के बगल में ” डे होमियोपैथी दवा दुकान के बगल में ” कलवर्ट का स्लैब जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। उल्लेखित स्थल पर कलवर्ट में स्लैब नहीं होने की स्थिति में कलवर्ट खुले होने के करण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, वहीं हमेशा लोगों का आवागमन भी रहता है। विदित हो कि आमला टोला दुर्गा मंदिर, चाईबासा में आयोजित दुर्गा पूजा ,काली पूजा स्थल जाने का भी मार्ग भी वही है। जनहित में बुधवार को प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर नगर परिषद, चाईबासा के किसी भी मद से कलवर्ट पर एक नया स्लैब अधिष्ठापित किए जाने का मांग नगर परिषद, चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी सतेन्द्र महतो को पत्र प्रेषित कर किया है।
				
