FeaturedJamshedpurJharkhand

कलयुग में एक बार कन्हैया ग्वाल बन कर आओ रे… जैसे भजनों पर लगे गौ माता के जयकारे

टाटानगर गौशाला का दो दिवसीय 103वां गोपाष्टमी समारोह धूमधाम से आयोजित

जमशेदपुर। बुधवार को श्री टाटानगर गौशाला का दो दिवसीय 103वां गोपाष्टमी समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। दूसरे दिन बुधवार को घझाछीह जेल के पीछे कलियाडीह स्थित गौसदन में सुबह 10.30 बजरंगबली का पूूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद गौनूजन हुआ। साथ ही भजन समारोह का आयोजन हुआ। शहर के उभरते कलाकार सोनु शर्मा एण्ड टीम और हरजीत सिंह हीरा ने भजनों की अमृत वर्षा की।

भजनों के दौरान नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी। कलाकारों ने कलयुग में एक बार कन्हैया ग्वाल बन कर आओ रे…,  छोटी सी कानी उंगली में गिरवर पर्वत उठा लियो…, इस पापी युग में गौ माता का कोई-कोई रखवाला…, सलासार के मंदिर में हनुमान बिराजे रे…, सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है हनुमान को खुश करना आसान होता हैं…. आदि भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने झांकियां प्रस्तुत कर जहां दर्शकों का मन मोहा, वही गौमाता के जयकारोें से कलियाडीह गौसदन गूंजता रहा। आज के सभी कार्यक्रम का सफल संचालन सह सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश हरनाथका ने किया। बुधवार दोपहर में आयोजित प्रसाद में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अशोक भालाटिया, निर्मल काबरा, रतनलाल मंेगोतिया, राजकुमार जैन आदि मौजूद थे। मालूम हो कि श्री टाटानगर गौशाला कमिटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला और महासचिव महेश गोयल, कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल हैं। श्री टाटानगर गौशाला कमिटी द्धारा जुगसलाई और कलियाडीह दोनों गौशाला की देखरेख की जाती हैं।

Related Articles

Back to top button