FeaturedJamshedpur

कर्मवीर पुरुष पुरुष थे एपीआर नायर : शरद चंद्रन

केरला पब्लिक स्कूल के संस्थापक एपीआर नायर की पांचवी पुण्यतिथि पर 284 यूनिट रक्त संग्रह
आलोक पांडेय
जमशेदपुर। केरला पब्लिक स्कूल के संस्थापक एवं चेयरमैन एपीआर नायर के पांचवी पुण्यतिथि पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन केरला पब्लिक स्कूल के कदमा, मानगो और एन एम एलL इन तीनों संभागों में किया गया, जिसमें 284 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। केरला पब्लिक स्कूल के निर्देशक शरद चंद्रन ने बताया कि हम सभी केरला पब्लिक स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं मैनेजमेंट के सभी पदाधिकारी कर्मवीर एपीआर नायर सर को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते ही थे। प्रार्थना सभा का आयोजन होता ही था, पर इस वर्ष से उससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए यह विचार किया गया कि क्यों ना सर के पुण्यतिथि को रक्तदान शिविर का आयोजन करके इस दिन को और महा पुण्य से जुड़ा जाए। क्योंकि हमारे संस्था के चेयरमैन एपीआर नायर एक कर्मवीर पुरुष थे। वह सदा कर्म पर विश्वास रखते थे। वह सदा अपने संस्था को एवं इस में काम करने वाले सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को एवं छात्र छात्राओं को जीवन में सकारात्मकता का पाठ सिखाते थे। वह कहते थे कि जीवन में अपनी सोच को सदा सकारात्मक रखना चाहिए। ऐसी सोच व्यक्ति को एक सही दिशा एवं जीवन में सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। नायर सर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहते थे। आज हम सभी उन्हीं की सोच पर चलते हुए इस कोरोना काल में एक सकारात्मक पहल करते हुए प्रतिवर्ष 9 सितंबर को आज की तरह ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।


आज के इस रक्तदान का लक्ष्य है कि हमारे तीनों संभागों से 100 / 100 यूनिट रक्त का संग्रह किया जाए। तथा रक्तदान जैसे महान कार्य में सहयोग कर इस महा पुण्य का भागी बना जाए। ताकि नायर सर की विचारधारा जो सदा समाज के हर वर्ग की सहायता के विषय में सोचते थे। रक्तदान के माध्यम से उसे फलीभूत किया जा सके। अगर इस रक्तदान से हम एक जीवन भी बचा सकें तो हम समझेंगे की एपीआर नायर जी के विचारों को हमने एक सकारात्मक रूप दिया । यही उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस रक्तदान शिविर में स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, स्कूल के पुराने छात्र छात्राएं, एवं स्कूल में काम करने वाले सभी कानपुर कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने भी अपना रक्त देकर रक्तदान शिविर को सफलता प्रदान किया। केरला पब्लिक स्कूल कदमा प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी ने सभी रक्त दाताओं का हृदय से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रक्त दाताओं के लिए रक्त देने के पश्चात नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की गई थी । मतदाताओं को रक्त देने के पश्चात किसी भी प्रकार की तकलीफ का सामना ना करना पड़े इसके लिए एक अच्छी मेडिकल टीम वहां उपस्थित थी। इमरजेंसी के लिए शिविर में एंबुलेंस की व्यवस्था थी।

Related Articles

Back to top button