FeaturedJamshedpurJharkhand

कर्नाटक में मोदी की करारी हार हुई आगे भी ऐसा ही होगा: सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अहंकार चकनाचूर हो गया और भाजपा की करारी हार हुई। वहां के मतदाताओं ने भाजपा को नकार दिया। देश में फिर एक बार धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के मानने वालों की जीत हुई आगे भी 2023 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार होगी। अधिवक्ता सह राजद नेता सुधीर कुमार पप्पू ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी रहे डॉ अजय कुमार, अविनाश पांडे और डॉक्टर गौरव वल्लभ को बहुत-बहुत बधाई। आगे कहा कि कर्नाटक की जनता ने जिस प्रकार मोदी और शाह के धनबल और तिकड़म को नकारते हुए धर्मनिरपेक्ष सोच को आगे बढ़ाने वाली कांग्रेस पार्टी को विशाल बहुमत से जीता दी है। अहंकारी मोदी और शाह को सबक सिखाने का काम वहां के वोटरों ने किया है।

Related Articles

Back to top button