FeaturedJamshedpurJharkhand

करीम सिटी कॉलेज साकची में स्पार्क के वार्षिक नाट्य उत्सव ‘कर्टेन रैसर’ का समापन

पारिवारिक जीवन‌ पर आधारित नाट्य प्रदर्शित

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ आर्ट् स्पार्क द्वारा द्विदिवसीय वार्षिक नाट्य उत्सव ‘कर्टेन रैसर’ का आज समापन हुआ। वार्षिक नाट्य उत्सव का शुभारंभ 8 नवंबर को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बी के बेहरा, करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज, स्पार्क के संयोजक डॉ एस एम याहिया इब्राहिम, जमशेदपुर के प्रतिष्ठित नाट्यकार शिवलाल सागर उपस्थित थे।
इस मौके पर वार्षिक नाट्य उत्सव में ‘उखड़े लोग’ नाट्य के भिन्न-भिन्न चरित्र को कॉलेज के अनिकेत करण, स्नेहा गोराई, इमान शेख,रिंकी जयसवाल, आकाश दास, राकेश चरण गुंडुवा द्वारा प्रदर्शित किया गया।वहीं नाट्य के लेखक अनिल ठक्कर हैं एवं इसे जमशेदपुर के प्रतिष्ठित नाट्यकार शिवलाल सागर द्वारा निर्देशित किया गया।
‘उखड़े लोग’ नाट्य एक घरेलू परिवार पर आधारित है। इस नाट्य के द्वारा वर्तमान पारिवारिक जीवन‌ को दर्शाया गया, जिसमें वर्तमान में हमारी एक दूसरे से मिलने की संस्कृति, अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है।
वहीं आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात खबर जमशेदपुर के संपादक संजय मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में बी एन त्रिपाठी उपस्थित हुए। आज 9 नवम्बर 2023 को पुनः शिवलाल सागर के निर्देशन में जयवंत दलवी द्वारा लिखित ‘संध्या छाया’ एवं प्रियम जानी द्वारा लिखित ‘दिग्दर्शक’ का मंचन किया गया। मंच का संचालन, सना वकील एवं स्नेहा शर्मा ने किया। धनयवाद ज्ञापन रिषभ राज ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पार्क के सदस्यों का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker