ChaibasaFeatured

करम्पदा शाह ब्रदर्स में मजदूरों का आंदोलन के अब और तूल पकड़ रहा है।मजदूरों का कहना है कि शा ब्रदर्स मजदूरों को उनका हक दिलाने की जगह पर मानकी मुंडाओं द्वारा पैसा देकर आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है

चाईबासा।करम्पदा शाह ब्रदर्स में मजदूरों का आंदोलन के अब और तूल पकड़ रहा है।मजदूरों का कहना है कि शा ब्रदर्स मजदूरों को उनका हक दिलाने की जगह पर मानकी मुंडाओं द्वारा पैसा देकर आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। जबकि आजतक प्रबन्धन मजदूरों को उनका हक लूटा है।यंहा के आदिवासी गरीबी और जानकारी के अभाव में अपना हक आजतक नही ले पाया है।झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने हमको पहली बार श्रम ऑफिस दिखाया और सही हक अधिकार का बारे में बताया।हमलोग शा ब्रदर्स को अपना खून पसीना एक कर अरबो का मालिक बनाया लेकिन आज जब हमारा हक का बात आ रहा है तो भीख दे रहा है क्या इतना में अपना भविष्य और बाल बच्चो का लालन पालन कर पाएंगे।राज्य सरकार को200 करोड़ देना है अगर हमलोग काम नही करते तो क्या इतना पैसो का बात होता।जब सरकार को राजस्व ही200 करोड़ बनता है तो हम मजदूरों का कम से कम 15 लाख जरूर बनना चाहिए।सब 900 मजदूरों का कुल हिसाब किया जाए तो एक अरब 35 करोड़ रु भुगतान होना चाहिए। फिर भी कम्पनी हमलोंगो का ध्यान रखकर फूल एंड फाइनल देना चाहिए।आज जो भी हड़ताल हो रहा है हमलोंग खुद कर रहे हैं और बाहरी लोग कोई नहीं है। इस हड़ताल का जिम्मेदार भी शा ब्रदर्स का प्रबंधन ही है।कम्पनी प्रबन्धन अगर दलालो को भेज कर आंदोलन तोड़ना चाहता है तो आंदोलन और तेज होगा और उसका नुकसान कम्पनी को ही होगा।आगामी 09/10/2021 को चाईबासा में बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा ।
1)sanika नाग -हम 2003 से काम किये हैं और मात्र 3000 रु मिला है।
2)हरगोविंद पूर्ती-2003-2012 तक काम किया कुछ नहीं मिला।
3)बैदि मुंडा- मेरा पति 2003-14 तक काम किया है 39610 रु मिला है पिछले एक माह का वेतन बकाया है। रजिस्टर में नाम नही है।

4)laxmi देवी-2003से काम किये हैं कुछ नहीं मिला।
5)जीतू सिद्दू-2003से काम किये हैं ।2012 में10000 रु मिला उसके बाद कुछ नहीं।मालिक बोलता है भेज दिए हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला।
6)onja नायक-मात्र 5000 मिला।
7)राजकुमारी देवी- कुछ नहीं मिला बोल रहा है12000 भेज दिए हैं लेकिन नही मिला है।2003 से काम किये हैं।
8)माहेश्वर सिंह- 2003-2017तक ड्राइवर का काम किये है।50000 रु मिला है। 2012 में कुछ नहीं मिला।
10)सोना मोती सिद्दू-13 साल काम किये हैं मात्र 2100 रु भेजा है ।नही निकाले है।किस हिसाब से भेजा है।
11)प्रसाद तोपनो-2003-2017तक काम किया मात्र 13000 रु 2012 में मिला था।

Related Articles

Back to top button