FeaturedJamshedpurJharkhand

कमिश्नर एवं डीआईजी, कोल्हान प्रमंडल जिले के स्वीप गतिविधियों में हुए शामिल, वाहन स्टीकर, कॉफी मग किया गया लॉन्च

मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी, सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ एवं गुब्बारे उड़ाकर मतदान का दिया संदेश


जमशेदपुर। कमिश्नर, कोल्हान श्री हरि कुमार केशरी एवं डीआईजी, कोल्हान श्री चौथे मनोज रतन ने पूर्वी सिंहभूम जिले में चलाये गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की । समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गई । इस दौरान 25 मई 2024 को अधिक से अधिक संख्या में लोग वोट डालने बूथों में जाएं, लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए प्रेरित किया गया । स्वीप कार्यक्रम में पड़ोसी राज्यों ओड़िशा के सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर जिला, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, पश्चिम मेदनीपुर, झारग्राम जिला तथा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, रांची, खूंटी, सिमडेगा जिला के डीसी, एसएसपी, एसपी एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया ।

इस दौरान जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से तैयार किए गए वाहन स्टीकर, कॉफी मग को लॉन्च किया गया । साथ ही समाहरणालय परिसर में बनाये गए आकर्षक रंगोली एवं सेल्फी प्वाइंट में पदाधिकारियों ने तस्वीर खिंचाई । मतदाता शपथ पाठ का आयोजन कर आगामी चुनाव में मतदान करने की सभी ने प्रतिबद्धता जताई । वहीं हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर तथा गुब्बारे उड़ाकर मतदान का संदेश दिया । मौके पर कमिश्नर, कोल्हान एवं डीआईजी, कोल्हान ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के गांव, पंचायत, प्रखंड, बाजार-हाट व सुदूरवर्ती गांव सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक करेगी । आयोजित स्वीप कार्यक्रम का नेतृत्व उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री मनीष कुमार ने किया ।

Related Articles

Back to top button