ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
कमलदेव गिरी के हत्या के विरोध में बंद रहा चाईबासा शहर
हिंदू संगठनों द्वारा जिले के हर जगह पर कमल देवगिरी के हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: शनिवार को अपराधियों द्वारा चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के अध्यक्ष कमल देवगिरी की बम से मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ा जा सका है। कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में रविवार को चक्रधरपुर व  सोमवार को पूरा चाईबासा शहर बंद रहा।

चाईबासा शहर हिंदूवादी संगठनों द्वारा में जगह जगह चौक चौराहों टायर जला कर प्रदर्शन किया। चाईबासा वासियों ने कमल देवगिरी के समर्थन में चाईबासा शहर बंद रखा। बंदी के दौरान बसे एवं अन्य गाड़ियां भी नहीं चली। इस दौरान पूरे चाईबासा के चौक चौराहों में जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।

				
