FeaturedJamshedpurJharkhand

बिस्टूपुर साउथ पार्क चिन्मया विद्यालय में मनाया रोटी डे, बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान : मनोज मिश्रा

इजाज अहमद
जमशेदपुर। साऊथ पार्क चिन्मया स्कूल के बच्चो ने रोटी डे मना कर गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। संभ्रांत घरों से आने वाले चिन्मया स्कूल के बच्चों ने आज रोटी डे का अयोजन किया, यह अयोजन रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर किया गया था। सैकड़ो बच्चों ने अपने अपने घरों से नाश्ते के रूप मे लज़ीज़ एवं पौष्टिक भोजन एकत्रित किया, जिसे रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा को सुपुर्द कर दिया गया | मनोज मिश्रा ने उन नाश्तो को अपनी टीम के सहयोग से बागुन नगर के स्लम स्कूल सूखतारा एवं आसपास के गरीब बच्चो के बीच वितरित कर दिया और उन बच्चो के चेहरे मे मुस्कान भर दी। सभी ने लज़ीज़ भोजन का आनंद लिया और चिन्मया स्कूल के बच्चों को धन्यवाद दिया। इस स्कूल के इंटरैक्ट क्लब द्वारा रोटी डे का आयोजन माह मे एक बार अवश्य ही होता है।

इस अवसर पर मनोज मिश्रा ने कहा कि झारखण्ड कुपोषित ऱाज्य है, ऱाज्य को कुपोषण से मुक्त कराना ही हमारी बड़ी लड़ाई है। उन्होने कहा कि भूख एवं कुपोषण के खिलाफ जारी इस जंग मे छात्र शक्ति ही असली सैनिक है, इस दिशा मे लगातार मिल रहे इनके सहयोग से हम इस लड़ाई पर अवश्य ही विजय प्राप्त कर सकते है। इस कार्यक्रम मे प्राचार्या मिक्की सिंह, शिक्षिका प्रिया कर, कुसुम गुप्ता, शैलजा, अमीषा पोद्दार सहित सूखतारा स्कूल के अभिजीत चंदा, गीता कुमारी, पिंकी बेसरा, शिवानी दास, सुकता सिंह, गुरमुख सिंह, अनिमा दास, देवाशीष दास सहित अनेक सदस्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button